शेयर मार्केट जहाँ निवेशक अपने शेयर को खरीद और बेच सकते है । शेयर बाजार के बारे में आप लोगो ने सुना तो बहुत बार होगा । न्यूज पेपर में पढ़ा भी होगा । मगर वहाँ क्या होता है , कैसे होता है इसका ज्ञान सभी को नही है । इसलिए आज मै इस बारे में आपको अच्छे से बताऊँगा कि इसमे कैसे Invest करते है । कैसे इससे पैसा बनता है । इसलिए share market kya hai – शेयर मार्केट क्या है इस बारे मे बताने जा रहा हूँ।
यह एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते है । कंपनी मे शेयर खरीदकर , उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते है । जिसका मतलब अगर कंपनी को फायदा होगा तो आपको भी फायदा और अगर घाटा हुआ तो आपको भी नुकसान होगा।
शेयर मार्केट से पैसा कमाना जितना आसान दिखता है उतना है नही । इसमें पैसा आता भी बहुत तेजी से है और अगर बिना अनुभव के इसमे Invest किया तो जायेगा भी बहुत तेजी से । (share market kya hai)
आज के समय में सभी लोग एक साइड इनकम भी करना चाहते है तो कुछ लोग इसमें अपना फुलटाइम भी देते है । कुछ लोग बहुत जल्दी बहुत पैसा कमाना चाहते है इसलिए वे शेयर खरीदते है । कुछ लोग लांग टर्म के लिए इनवेस्ट करते है । (share market kya hai)
शेयर मार्केट में सूचीबद्ध कंपनियों जो किसी स्टाक एक्सचेन्ज पर अपने शेयर्स ट्रेड करने के लिए लिस्टेड हो उनकी खरीद और बिकवाली किसी स्टाक ब्रोकर के माध्यम से की जाती है । स्टाक मार्केट में शेयर के अलावा बांडस,डेरिवेटिव कान्ट्रैक्ट, म्यूचल फंडस भी शेयर मार्केट में ट्रे़ड किये जाते है । दो स्टाक एक्सचेंज BSE और NSE है । (share market kya hai)
IPO क्या होता है (share market kya hai)
कंपनी को अपने विकास के लिए रूपयों की आवश्यकता होती है । इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए कंपनी शेयर जनता को बेचती है । इस प्रकिया के तहत कंपनी पहली बार शेयर जारी करती है , यही IPO कहलाता है ।
किसी कंपनी का IPO आया और 10 रूपये का 1 शेयर है मान लो । तो मैने 5000 शेयर खरीद लिये । मतलब 50000 रूपए के शेयर मेरे पास है । 1 साल बाद इस शेयर की कीमत अगर 20 रूपए हो गई तो हमारी शेयर की वैल्यू 100000 रूपए हो जाएँगी, मतलब 50000 रूपये का लाभ हुआ मुझे । अगर ये शेयर मै लांग टर्म के लिए इनवेस्ट कर दू और यह कंपनी प्राफिट में जायेगी तो कंपनी समय – समय पर डिविडेंड देती है । कभी कंपनी बोनस शेयर और राइट शेयर भी देती है । (share market kya hai)
Demat Account kya hota hai – डिमैट अकाउंट क्या होता है
शेयर मार्केट में शेयर खरीदकर रखने के लिए आपके पास एक डिमैट अकाउंट होना चाहिए । सभी डिमैट अकाउंट की देखरेख NSDL और CDSL द्धारा की जाती है । (share market kya hai)
डिमैट अकाउंट के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होगी –
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड को आधार से लिंक करे
पहली लाइन में ही लिखा है शेयर खरीदकर रखने के लिए डिमैट खाता होना चाहिए । आपने सोचा की खरीदने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए । शेयर खरीदने के लिए आपके पास ट्रे़डिग अकाउंट होना चाहिए । (share market kya hai)
अगर आप भी शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करना चाहते है तो अपना डिमैट अकाउंट मेरे द्धारा दी गई इस लिंक के माध्यम से खोल सकते है । CLICK HERE
Upstox में डिमैट एकाउंट खोलने के लिए click here
Aliceblue में अपना डिमैट एकाउंट खोलने के लिए click here
Intraday Trading क्या होती है –
एक ही दिन में शेयर खरीद कर बेच दिए जाते हैं या बेचकर वापिस खरीद लिए जाते हैं । आसान भाषा में समझो तो एक ही दिन में शेयर खरीदना और बेचना इन्ट्रा़डे ट्रेडिग कहलाता है । ये शेयर आप होल्ड नही कर सकते ।
किसी शेयर की प्राइस में होने वाली उठा-पटक का फायदा उठाने के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग की जाती है। इंट्राडे ट्रेड में अगर आपने शेयर खरीद रखे हैं और किसी कारणवश उन्हें आप बेचना भूल जाते हैं तो आपके शेयर्स ट्रेडिंग डे के लास्ट मेंं अपने आप बिक जायेगे , आपको चाहे फायदा हो या नुकसान शेयर बिक जायेगे ।
इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ज्यादा रिस्की होती है। इसलिए नए निवेशकों से मेरी सलाह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग से दूर रहे।
Delivery में अगर आप नुकसान में है और आपको लगता है इस कंपनी के शेयर आगे चलकर बढ़ने है तो आप होल्ड कर सकते है जैसे सेविग एकाउट में रूपये रखे रहते है वैसे ही Demat Account मे आपके शेयर रखे रहेगे । जब तक आप चाहे होल्ड कर सकते है । (share market kya hai)
इसमे Invest करने से पहले इसके बारे में अच्छे से समझ ले , ज्ञान लेले, कुछ अनुभव ले । इसके लिए न्यूजपेपर और बिजनेस न्यूज चैनल देखकर भी आपको जानकारी प्राप्त हो जायेगी । शेयर मार्केट (share market kya hai) में Invest आप काफी सोच समझकर करे और सिर्फ उतना ही इनवेस्ट करना चाहिए जितना खोने से आपकी आर्थिक स्थिति में कोई फर्क न पड़े ।
बहुत से लोग लोन लेकर , जेवर बेचकर अपनी पूरी सेंविग इसमे इनवेस्ट करके सब गवाँ देते है जोकि गलत है । उतना ही इनवेस्ट करे, जिसको खोने से भी आपको कोई फर्क नही पड़ना चाहिए । फायदा और घाटा दोनो मे से कुछ भी हो सकता है । जो भी होगा और साथ में अनुभव भी आयेगा । बिना काम किये उस काम का अनुभव नही मिलता है ये बात भी आप लोग याद रखे ।