Site icon I KNOWW EVERYTHING

PAN CARD KO AADHAR SE LINK KAISE KARE 2023 : पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे-

Spread the love

सरकार ने पैन कार्ड को 31 मार्च 2023 तक आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है । अगर 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक नही किया तो पैन कार्ड काम नही करेगा । पैन कार्ड से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन काम करना बंद कर देगे । इसलिए इस लेख से हम आपको बताएँगे कि PAN CARD KO AADHAR SE LINK KAISE KARE : पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे-

पहले इस लिंकिग प्रक्रिया का कोई शुल्क नही था । फिर इसका शुल्क 500 रूपये किया गया था । जो शुल्क अब आपको 1000 रूपये देना होगा ।

इसे भी पढे – आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये घर बैठे –

पैन कार्ड को कैसे लिंंक करे- PAN CARD KO AADHAR SE LINK KAISE KARE

इस काम के लिए आपको कही जाने की भी आवश्यकता नही है । आप घर बैठे अपना पैन आधार से लिंक कर सकते है । कुछ चरणो का पालन करके आप पैन को आधार से आनलाइन लिंक कर सकते है । ( PAN CARD KO AADHAR SE LINK KAISE KARE)

1- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएँ। CLICK HERE

2- उसमे रजिस्टर करे । पैन नंबर ही यूजर आइडी रहेगी ।

3- यूजर आइ़डी , पासवर्ड और जन्म तिथि डाल कर लाग इन करे।

4 – एक आप्शन आयेगा जिसमे आपको अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए लिखा होगा

5- स्क्रीन पर पैन विवरण को अपने आधार पर उल्लिखित विवरण से मिलान करे ।

6 – यदि विवरण मेल खाते हो तो अपना आधार नंबर दर्ज करे और लिंंक कर बटन पर क्लिक करे

7 – आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो गया है ।

1000 रूपये का शुल्क आप अपने डेबिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिग किसी से भी कर सकते है ।

Exit mobile version