Site icon I KNOWW EVERYTHING

Aadhar card correction in hindi 2023 आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन 2023

Aadhar card correction in hindi 2023 आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन 2023

Aadhar card correction in hindi 2023 आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन 2023

Spread the love

Aadhar card correction in hindi 2023 : अगर आपभी आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है । आधार कार्ड बनवाते समय उसमे अगर कोई गलती हो गई है जैसे जन्म-तिथि,नाम,पता आदि में . तो आप इसमे सुधार कैसे करवा सकते है ये आपको इस लेख से पता चल जायेगा । अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है तो आपको आधार में सुधार करवाने के लिए आधार सेंटर या पोस्ट आफिस जाना होगा ।

दो तरीकों से आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन.

दो तरीकों से आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन.

Aadhar card correction in hindi 2023 : आधार कार्ड में बहुत से काम करने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए और ऑनलाइन Aadhar card correction in hindi 2023 के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है ।

ऑफलाइन Aadhar card correction in hindi 2023 के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। जैसे आधार सेंटर , पोस्ट आफिस, बैंक आदि। इस आर्टिकल में आपको अच्छी तरह बताऊँगा की आधार कार्ड में सुधार कैसे करना है

ऑनलाइन सुधार आधार कार्ड की आफिशियल वेबसाइट से और ऑफलाइन सुधार आधार सेवा केंद्र जाकर होता है 

ये भी देखे – Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2023?

मैं Aadhar card correction in hindi 2023 की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में बताऊँगा। इसलिए आप लोगो से आशा करता हूँ कि अगर आप आधार कार्ड में संशोधन करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढे और अपने दोस्तो , रिश्तेदारो को भी शेयर करे ।

आधार कार्ड मे संशोधन के लिए डाक्यूमेंट्स प्रूफ की जरुरत पड़ती है। बिना प्रूफ के सिर्फ मोबाइल नंबर ही सुधर सकता है और बाकी कुछ भी सुधार के लिए आपको डाक्यूमेंट्स प्रूफ देना पड़ेगा तभी सुधार संभव होगा ।

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करे

Aadhar card correction in hindi 2023 आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन 2023

आधार कार्ड में Aadhar card correction in hindi 2023 सुधार के लिए आपको आधार की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। आधार ऑनलाइन अपडेट पोर्टल के द्वारा आप आधार कार्ड घर बैठे आसानी से सुधार पाएंगे. आप आधार कार्ड की  डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग और अपना पता ही ऑनलाइन  UIDAI के वेबसाइट या mAadhar App से सुधार सकते हैं।

ऑफलाइन Aadhar card correction in hindi 2023 के लिएआपकोअप्पोइंटमेंट बुकिंग करनी होती है । इसके लिए आप अपने पास के आधार सेंटर अपने एरिया का पिन कोड डाल कर देख सकते है अपने पास का आधार सेंटर और अप्पोइंटमेंट ले सकते है । अप्पोइंटमेंट मिलने के दौरान आवंटित दिन और समय पर आधार सेंटर जाना होगा आधार कार्ड, अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेज के साथ. आधार सेवा केंद्र पहुंच कर आपको अपना Appointment Slip और अन्य मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा।

आधार कार्ड में सुधार की ऑनलाइन प्रकिया

आधार कार्ड में सुधार की ऑनलाइन प्रकिया

आधार की ऑफिसियल साइट पर जाये Update Aadhaar सेक्शन के निचे आपको Update Demographics Data & Check Status ऑप्शन पर क्लीक करे. अब, Login पर क्लिक करे

Aadhar card correction in hindi 2023

आधार कार्ड में कुछ भी सुधार करने के लिए नीचे दिए गय स्टेप्स को पढ़े:

1.अपना आधार नंबर भरे और कैप्चा कोड भरे फिर “Send OTP” पर क्लिक करे।

Aadhar card correction in hindi 2023

2. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में 6 अंक का OTP आयेगा ।आप अब OTP भरने के बाद “Login” पर क्लिक करे

3. Update Aadhaar Online’ ऑप्शन पर क्लिक करे

Aadhar card correction in hindi 2023

4. नीचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लिक करे.

Aadhar card correction in hindi 2023

5. आपको जो भी अपने आधार में बदलना हो , उस आप्शन को सेलेक्ट करे और आगे बढे ।

6. आप्शन मे क्लिक करने के बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करे।

7. जो भी सुधार किया हो आपने उससे रिलेटेड Valid Supporting Document Type के नीचे दस्तावेज चुने जो अपलोड करना है.

8. View Details & Upload Document पर क्लिक करे और डॉक्यूमेंट प्रूफ की फाइल जो आपने स्कैन करके रखी हो वह PDF अपलोड कर दें

9. सारी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करे

10. अब, Allow UIDAI और I hereby confirm…. को टिक मार्क करे और Next पर क्लिक करे.

11. अंत में Make Payment पर क्लिक करे और I hereby confirm….को टिक मार्क के.50 रूपए का ऑनलाइन ऑनलाइन पेमेंट पूरा कर देंआप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है ।

12. ऑनलाइन भुगतान हो जाने के बाद करेक्शन रसीद प्रिंट कर लीजिए।

13. रसीद डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लिक करे

ये भी देखे – PAN CARD KO AADHAR SE LINK KAISE KARE 2023 : पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे-

आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑफलाइन

आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन Appointment Book करके आधार कार्ड में सुधार करने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे –

अपना शहर चुने या एरिया का पिन कोड सेलेस्ट करके आगे बढेे ।

Aadhar card correction in hindi 2023

अब, आपको अपना आधार कार्ड, ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ और अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट लेके आधार सेवा केंद्र जाना है आवंटित दिन और समय पर जाये। आधार सेंटर ऑपरेटर आपका आधार में आपको जो भी सुधार करवाना है वो करने के बाद आपको एक एनरोलमेंट स्लिप देगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर, दिन और समय प्रिंटेड होगा जिसके द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर पायेंगे।

आधार कार्ड सुधारने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगते है –

Aadhar card correction in hindi 2023 आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन 2023

आधार कार्ड में सुधार के लिए आपके पास डाक्यूमेंट प्रूफ होना चाहिए जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि । आपको जो भी सुधार कराना है उससे रिलेटेड कौन से डाक्यूमेंट प्रूफ लगेगे वो आपको बता दिया जायेगा और आपको वही डाक्यूमेंट प्रूफ देना होगा तब ही आपके आधार में सुधार हो पायेगा ।

आधार कार्ड में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर, फोटो और बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहो देना पड़ता है।
FAQs (सामान्य प्रश्न)
आधार कार्ड में सुधार कैसे करे?

आधार कार्ड में आपको अपना पता बदलने के लिए ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाना होगा और अन्य सुधार जैसे नाम, जन्म-तिथि, फोटो, ईमेल, मोबाइल नंबर इत्यादि के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।

आधार कार्ड में कितने दिन में सुधार होता है?

आधार कार्ड में सुधार के लिए वैसे तो 7 से 90 दिन का समय दिया जाता है । लेकिन जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो में लगभग 24 से 48 घंटा का समय लगता है ।.

आधार कार्ड सुधारने में क्या-क्या लगता हैं?

आधार कार्ड को सुधारने के लिए आवशयक डॉक्युमेंट प्रूफ देना पड़ता है. बिना कोई उपयुक्त दस्तावेज के करेक्शन नहीं हो सकता.

क्या बिना कोई प्रूफ के भी आधार कार्ड सुधार किया जा सकता हैं?

अगर, आपके पास आधार कार्ड करेक्शन के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा एक आधार कार्ड धारक किसी भी प्रकार का अपडेट करवा सकता है.

Exit mobile version