Pic source- Instagram

राहुल गांधी को पप्पू नाम किसने और क्यों दिया?

राहुल गांधी को पप्पू नाम किसने और क्यों दिया?

Pic source- Instagram

राहुल गांधी को लगता है कि उनकी पप्पू की छवि बनाई गई है। जिन भाषणो की वजह से पप्पू बने उनमें से कुछ इस प्रकार है -

Pic source- Instagram

इस साइड से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा । इस मशीन का आज भी लोग इंतजार ही कर रहे है ।

Pic source- Instagram

2022 में पंजाब की एक सभा में राहुल गाँधी जी ने कहा कि किसान फूड पार्कों में आलू के चिप्स और टमाटर केचप की खेती कर सकेंगे।

Pic source- Instagram

उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा था कि कोई व्यक्ति विदेश में आम खरीदे और डिब्बे में  देखें तो उसपर लिखा हो मेड इन लखनऊ।

भैया आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है।

Pic source- Instagram

क्या संघ में कभी किसी महिला को स्कर्ट में  देखा है? राहुल गांधी का यह बयान उनकी समझ का स्तर क्या है यह दर्शता है

Pic source- Instagram

राहुल गाँधी जी के अनुसार इस छवि को भाजपा और आरएसएस ने बनाया है।

Pic source- Instagram

राहुल  गाँधी का नाम पप्पू उन्ही की पार्टी के सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू ने रखा था।  जब सिद्धू बीजेपी में थे तो कांग्रेस के अध्यक्ष को पप्पू तक कह चुके है।

Pic source- Instagram

राहुल गाँधी जी ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। इस वजह से ही 23 मार्च को सूरत  की कोर्ट ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी। अगले दिन ही उन्हें लोकसभा  की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था।

Pic source- Instagram

भारत जोड़ो यात्रा अभी की है राहुल गाँधी जी ने । जिसमे विपक्ष के भी बहुत नेताओ ने साथ दिया इस यात्रा को सफल बनाने के लिए