अफगानिस्तान के साथ मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकार्ड तोड़ डाले ।

worldcup में सबसे ज्यादा शतक का रिकार्ड अब रोहित शर्मा के नाम

रोहित ने सचिन का 6 शतको का रिकार्ड तोड़ दिया.

इंटरनेशनल क्रिक्रेट मे सर्वार्धिक छक्को का रिकार्ड भी आज रोहित के नाम हो गया

क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्के 553 मारने का रिकार्ड तोड़ दिया

worldcup में किसी भारतीय खिलाड़ी द्धारा सबसे तेज शतक( 63 गेंद )का रिकार्ड भी आज रोहित के नाम हो गया । 

कपिल देव का 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया जो उन्होने जिम्वाम्वे के खिलाफ 72 गेदो पर शतक वनाया था ।

अफगानिस्तान ने भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया था जो रोहित के 131 रन की बदौलत मात्र 35 ओवर में मैच खत्म हो गया

worldcup में सबसे तेज 50 रन का रिकार्ड रोहित शर्मा नही तोड़ पाये 

worldcup में सबसे तेज 50 रन  का रिकार्ड जिस  भारतीय  के नाम है वो है सचिन तेन्दुलकर

 रोहित शर्मा  2011 Worldcup में टीम में नही चुने गये थे । 

2015 worldcup में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला worldcup में  शतक बनाया था ।

worldcup 2019 में 5 शतक लगाकर अपनी दम पूरे विश्व को दिखा चुके है ।