Pic source- Instagram

चेन्नई सुपर किंग ने धोनी को करीब 10 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल  किया था, चेन्नई की ओर से कप्तानी करते हुए धोनी ने टीम को 4 बार विनर  बनाया।

Pic source- Instagram

धोनी को दुनिया का तीसरा सबसे अमीर क्रिकेटर कहा जाता है,उनकी टोटल नेट  वर्थ 113 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Pic source- Instagram

इंडियन आर्मी ने 1 नवंबर 2011 को धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सुशोभित किया

Pic source- Instagram

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 16 शतकों और 131 अर्धशतकों की मदद से लगभग 21,698 रन बनाए हैं।

Pic source- Instagram

आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान – एमएस धोनी ने अपनी  कप्तानी में भारत को वनडे विश्व कप (2011), वर्ल्ड टी20 (2007) और चैंपियंस  ट्रॉफी (2013) में जीत दिलाई

Pic source- Instagram

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड – 332

Pic source- Instagram

वनडे में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज के सर्वाधिक स्कोर का विश्व रिकॉर्ड – 183* vs श्रीलंका, जयपुर, 2005

Pic source- Instagram

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड – 204

Pic source- Instagram

वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड – 123

Pic source- Instagram

भारत ने उनकी कप्तानी में 2010 और 2016 का एशिया कप भी जीता था.

Pic source- Instagram

6 फ़रवरी 2015 को धोनी  के यहाँ एक बच्ची ने जन्म लिया। धोनी की बेटी का नाम जीवा है।