UP Board 10th and 12th Result: यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल, 2023 को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रियांशी सोनी ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है जो कि सीतापुर की रहने वाली है और शुभ चपरा 12वीं के टॉपर बने हैं जो महोबा के रहने वाले है । प्रियांशी को 98.33 प्रतिशत अंक और शुभ को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।
हर साल की तरह इस साल भी लड़कियो ने ही बाजी मारी है । लेकिन अगर आपको पता चले की किसी के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आये है लेकिन वह फेल है तो कैसा लगेगा । हाँ यहाँ ऐसा भी हुआ है कुछ छात्र व छात्राएँ है जैसे भावना वर्मा समेत कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो अच्छे मार्क्स लाने के बावजूद फ़ेल हो गए हैं.
Also read- फैंस हुए दीवाने प्रियंका चाहर चौधरी के स्टाइलिश लुक के
क्या हैं पूरा मामला –
UP Board 10th and 12th Result: यह मामला सामने आया है यूपी के अमेठी में 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा जो हैरान कर देने वाला है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भावना वर्मा नाम की छात्रा 97% अंक हासिल करने के बावजूद फ़ेल हो गई है। भावना के अलावा 5 अन्य छात्र अनंतदीप 91.33%, उवैस राजा 94.60%, अर्चित शुक्ल 62.60%, हर्ष कुमार 60% और सर्वेश कुमार 52.60% अंक हासिल करने के बावजूद फ़ेल हो गए हैं. प्रैक्टिकल में मिले कम नंबरों को इसकी वजह बताया जा रहा है.
UP Board 10th and 12th Result
UP Board 10th and 12th Result: अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटरमीडिएट स्कूल की छात्रा भावना वर्मा 10वीं की परीक्षा में 97% अंक हासिल करने के बावजूद फ़ेल हो गई है. दरअसल, यूपी बोर्ड द्वारा जारी परिणामों में भावना को 600 में से 402 अंक मिले है. प्रैक्टिकल में उसे 180 अंकों की जगह केवल 18 अंक मिले हैं. भावना को 6 विषयों के प्रैक्टिकल में 3 नंबर के हिसाब से केवल 18 अंक ही मिले है. इस वजह से वो फ़ेल हो गई हैं.
Also read- Upstox में Demat Account खोलने के लिए इस लिंक में click करे ।
UP Board 10th and 12th Result: श्री शिव प्रताप इंटरमीडिएट स्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह का कहना है कि, सभी छात्रों को मानक के हिसाब से प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर दिए गए थे, लेकिन परीक्षा परिणामों में बोर्ड की तरफ़ से त्रुटिवश प्रत्येक सब्जेक्ट में 30 की जगह 3 अंक दिए गए हैं. इस हिसाब से छात्रों का परिणाम फ़ेल दिखाई दे रहा है.
UP Board 10th and 12th Result: भावना वर्मा पढ़ने में काफ़ी होशियार हैं और स्कूल ने उन्हें प्रैक्टिकल में हर विषय में 30-30 मार्क्स दिए थे. इस हिसाब से भावना को कुल 180 नंबर मिले थे. लेकिन बोर्ड की ग़लती की वजह से उन्हें हर विषय में 30 की जगह 3 नंबर दिया गया है. अगर भावना के प्रैक्टिकल में दिए गए 30-30 मार्क्स को जोड़ दिए जाएं तो उसका टोटल 600 में से 582 होता है. इस हिसाब से उनके 97% अंक होने चाहिए थे, लेकिन भावना को मार्क्स शीट में फ़ेल दिखाया गया है.