Site icon I KNOWW EVERYTHING

Test cricket me sabse jyada wicket टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 खिलाड़ी

Spread the love

टेस्ट क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी को ही क्रिकेट की दुनिया में सफल खिलाड़ी माना जाता है । हर नए खिलाड़ी का सपना होता है टेस्ट क्रिकेट खेलना । आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है Test cricket me sabse jyada wicket लेने वाले 9 गेदबाजो के नाम बताने जा रहा हूँ , जिनके नाम टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड है ।

1- मुथैया मुरलीधरन

Test cricket me sabse jyada wicket टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 खिलाड़ी

श्रीलंका का यह गेदबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 800 विकेट लेने वाला एकमात्र गेदबाज है। इन्होने 133 मैच खेले है जिसकी 230 पारियों में पूरे 800 विकेट चटकाए है । इनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट की एक पारी में मात्र 51 रन देकर 9 विकेट है ।एक ऐसा रिकार्ड है जो इतनी आसानी से नही टूटने वाला, इनका रिकार्ड तोड़ना किसी भी गेदवाज के लिए आसान नही होगा । (Test cricket me sabse jyada wicket)

2- शेन वार्न : Test cricket me sabse jyada wicket

शेन वार्न ने कुल 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट लिये । इनका सर्वश्रेष्ठ 71 रन देकर 8 विकेट है । इस गेदबाज को समझ पाना बल्लेबाजो के लिए आसान नही रहा । आस्ट्रेलिया टीम को बुलंदी तक पहुचाने में इस गेदबाट का बहुत बड़ा योगदान रहा । इनकी कुछ गेदे सदी की सर्वश्रेष्ठ गेदो में गिनी जाती है । ऐसी गेदे जिनका जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नही था । (Test cricket me sabse jyada wicket)

3- जेम्स एंडरसन : Test cricket me sabse jyada wicket

एंडरसन ने कुल 177 मैच में 675 विकेट लिये है । इनका एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है ।अपनी गेदो को दोनो और स्विग कराने की कला और अपनी तेज स्पीड से हमेशा विपक्षी टीम के लिए एक बड़ा खतरा रहै । इंग्लैण्ड के इस खिलाडी ने एशेज सीरीज में आस्टेलिया जैसी टीम को काफी परेशान किया है ।

4- अनिल कुंबले : Test cricket me sabse jyada wicket

इनको भारत के सबसे सफलतम गेदबाजो में गिना जाता है . । इन्होने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले है । जिसमे इन्होने 619 विकेट हासिल किये है । इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट का है । इनको साथी खिलाडी जम्बो के नाम से बुलाते है । क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास के बाद इन्होने कोच के रूप में भी भारतीय टीम को अपनी सेवा दी है ।

5- स्टुअर्ट ब्राड

इंग्लैण्ड के लिए खेलने वाले इस खिलाडृी ने अपने टेस्ट करियर में 159 मैच में 566 विकेट अभी तक ले चुके है । इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 8 विकेट है । इस खिलाड़ी को अपने 1 ओवर में 36 रन देने के कारण भी लोग काफी पसंद करते है भारत में । युवराज सिंह के 6 गगनचुबीं छक्के आज भी लोगो के दिल से निकल नही सकते ।

6- ग्लेन मैकग्राथ

आस्ट्रेलिया का यह खिलाडी अपने शांत स्वभाव के लिए हमेशा याद रहेगा जैसे भारत के लिए सचिन है .। इन्होने 124 टेस्ट मैच मे 563 विकेट लिए है । इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 8 विकेट रहा

Upstox में Demat Account खोलने के लिए इस लिंक में click करे ।   Upstox Account link

7- कर्टनी वाल्श

कर्टनी का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 37 रन देकर 7 विकेट रहा। कर्टनी ने 132 मैचों की 242 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 519 विकेट चटकाए।

8- नाथन लियोन

वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज़ नाथन लियोन. जो ऑस्ट्रेलिया के 116 टेस्ट मैचों में खेल चुके है. लियोन ने 218 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 460 विकेट हासिल किए। नाथन का टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन पर 8 विकेट रहा।

9- आर अश्निन

अश्विन ने 167 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 452 विकेट चटकाए है. इनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा। गेदबाजी के साथ -साथ बल्लेबाजी में भी कभी टीम को जरूरत पड़ी है तो भी इन्होने अपना सर्वश्रेष्ठ ही दिया है । बहुत मौको पर इन्होने खुद को बल्लेबाज के तौर पर भी साबित किया है। टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम की बल्लेबाजी भी भारत की मजबूत हुई है ।

Exit mobile version