Railway Ticket Booking 2023 : अगर आप भी दूसरो के टिकट बुक करते है तो आपको जाना पड़ सकता है जेल

Spread the love

Railway Ticket Booking : रेलवे ने लोगो के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा को इतना आसान बना दिया है कि आज कल लोग घर बैठे ही अपनी टिकट रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल एप से बुक कर लेते है । Railway Ticket Booking करने के लिए आपको एक IRCTC की आईडी की जरूरत होती है जो आप वेबसाइट या एप से फ्री में बना सकते है । जैसा कि नाम से ही आप जान गये होगे पर्सनल आईडी मतलब आप अपने खुद के लिए या अपने घर वालो के लिए टिकट इस आईडी से बुक कर सकते है । आप लोगो को टिकट बुकिंग के नियमों के बारे में सही जानकारी न होने के कारण जेल भी जाना पड़ सकता है ।

किसी अन्य या अपने दोस्तो के टिकट बुक करने पर जाना पड़ सकता है जेल

Section 143 Railway Act के अनुसार केवल आधिकारिक एंजेट ही दूसरो के लिए Railway Ticket Booking कर सकते है । इसके अनुसार यदि हम अपनी IRCTC की आईडी से किसी दूसरे की टिकट बुक करते है तो वह एक अपराध ही होता है । इसलिए अभी तक अगर आपको इसकी जानकारी नही थी तो कोई बात नही लेकिन आज से इस ब्लाग को पढ़ने के बाद आप IRCTC की अपनी पर्सनल आईडी से केवल अपनी ही टिकट करे। अब आप सोज रहे होेगे कि किसके-2 टिकट कर सकते है परिवार में तो इसकी जानकारी भी मै आप को दूँगा।

Railway Ticket Booking
Railway Ticket Booking

Also Read – Pm Kisan Samman Nidhi 2023 – पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आनलाइन आवेदन कैसे करे –

Railway Ticket Booking के लिए IRCTC की पर्सनल आईडी से किसकी-2 टिकट कर सकते है

Railway Ticket Booking
Railway Ticket Booking

Railway Ticket Booking : आप IRCTC की पर्सनल आईडी से एक महीने में केवल 12 टिकट ही बुक कर सकते है । आप अपनी आईडी से अपने खुद के अलावा जिनके साथ आपका ब्लड रिलेशन हो या Same सरनेम वालो की टिकट बुक कर सकते है । अत: इस प्रकार आप किसी दूसरे का टिकट अगर बुक करते है तो यह एक अपराध ही माना जायेगा।

कितने साल की सजा और जुर्माना

अगर आप अपनी IRCTC की पर्सनल आईडी से किसी दूसरे का टिकट बुक करते हुए पकड़े जाते है तो आपको 3 साल तक की सजा हो सकती है और 10000 रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है । अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से Railway Ticket Booking के बारे में कुछ सीखने को मिला है तो मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और रिश्तेदारो में भी शेयर करिये ।

FAQ

रेलवे टिकट मोबाइल से कैसे बुक करे ?

IRCTC की मोबाइल रेल कनेक्ट एप से टिकट बुक होती है । इसके लिए आप प्ले स्टोर से यह एप अपने मोबाइल में इंस्टाल करके , इसमें अपनी आई़डी बनाकर टिकट बुक कर सकते है ।

रेलवे में कितने साल के बच्चे का टिकट लगता है ?

5 साल से छोटे बच्चे रेलवे में बिना टिकट फ्री में यात्रा कर सकता है।

Leave a Comment