LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871 – एलआईसी न्यू जीवन उत्सव प्लान 871

Spread the love

LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871 : एलआईसी ने अपने ग्राहको के लिए एक नया प्लान लांच किया है , जिसका नाम LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871 है । मै एक एलआईसी एंजेट हूँ इसलिए हम लोगो को इस प्लान के बारे मे इसकी लांचिग के पहले ही एक ट्रेनिंग सेशन में बता दिया गया है । यह प्लान ग्राहको के लिए 29 नंवबर को लांच होगा । इसका मतलब आप लोग यह इंश्योरेंस प्लान 29 नंवबर से ले सकते है। इस प्लान के बारे में मै बताने जा रहा हूँ अगर आप लोगो को यह इंश्योरेंस प्लान पंसद आये तो अपने दोस्तो और जान पहचान वालो के साथ ये पोस्ट शेयर जरूर करे ।

एलआईसी न्यू जीवन उत्सव प्लान 871

LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871
LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871

LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871: यह एक Whole Life Plan है जैसा कि आप लोगो ने एलआईसी का प्लान जीवन उमंग सुना होगा । जिसमें आपको लाइफटाइम इंश्योरेंस कवर मिलता है । उसी तरह एलआईसी के न्यू जीवन उत्सव प्लान में आपको लाइफटाइम इंश्योरेंस कवर मिलता है । आपको 100 वर्ष तक की उम्र तक इंश्योरेंस कवर मिलता है और लाइफटाइम गारंटीड इनकम का लाभ मिलता है । इसको आप को समस्योर्ड का 10 प्रतिशत आपको हर साल रिटर्न मिलेगा ।

ये भी पढ़े LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 : एलआईसी जीवन उमंग पाॅलिसी मेें 220 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871 की विशेषताएँ

LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871
LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871

एलआईसी में अभी तक कोई भी प्लान इतने कम समय के लिए नही था । इसलिए जो लोग कम समय वाली पॉलिसी लेना चाहते हैं जिसमें कम सालों के लिए प्रीमियम पे करना पड़े तो वे लोग इस प्लान को ले सकते हैं। इस प्लान के बारे में आप लोगो और भी जानकारी होनी चाहिए जो इस प्रकार है —–

  •  जीवन भर के लिए गारंटीड बीमा
  •  18 वर्ष तक की आयु से लेकर जीवन भर के लिए गारंटीड आय
  •  प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान मूल बीमा राशि पर 40 रूपये प्रति 1000 गारंटीड एडीशन
  •  5.50% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि के आकर्षक ब्याज पर आय को स्थगित करने और जमा करने का विकल्प
  •  75% प्रति वर्ष तक स्थगित आय को वापस लेने में लचीलापन
  •  पहली आय शुरू होने से 6 महीने पहले कभी भी विकल्प बदला जा सकता है
  •  ऋण के माध्यम से अतिरिक्त तरलता
  •  प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वष तक रखी गई है ।
  •  व्यापक आयु सीमा 90 दिन से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  •  वैकल्पिक राईडर – AB/ADDB/TERM/CRITICALILLNESS/PWB आदि उपलब्ध है ।

एलआईसी न्यू जीवन उत्सव प्लान 871 की पात्रताएँ

  1. प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक रखी गई है।
  2. इस प्लान को लेने के लिए प्रस्तावक/ प्रस्तावित की आयु 90 दिन से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. न्यूनतम मूल बीमा राशि 5 लाख
  4. न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जब आय लाभ देय होगा
  5. अधिकतम प्रीमियम भुगताम आयु 75 वर्ष
  6. अधिकतम मूल बीमा धन की कोई सीमा नही है
मृत्यु हितलाभ

वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना अथवा भुगतान किये गये कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत , जो भी अधिक हो ।

पूर्ण आयु जीवन बीमा एवंं लाभ भुगतान के विकल्प

पहला विकल्प – मूल बीमा धन का 10 प्रतिशत हर वर्ष भुगतान

दूसरा विकल्प – मूल बीमा धन के 10 प्रतिशत का भुगतान को स्थगित करने पर 5.50 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज की दर का विकल्प के साथ,

वर्ष में एक बार शेष निधि का 75 प्रतिशत तक निकाला जा सकता है , शेष राशि पर 5.50 प्रतिशत की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा ।

जीवन उत्सव और जीवन उमंग में अंतर

LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871
LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871

1 thought on “LIC NEW JEEVAN UTSAV PLAN 871 – एलआईसी न्यू जीवन उत्सव प्लान 871”

Leave a Comment