LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 : एलआईसी जीवन उमंग पाॅलिसी मेें 220 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

Spread the love

LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 : यदि आप 220 रूपये के निवेश से 1 करोड़ रूपये का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप एलआईसी के जीवन उमंग प्लान में निवेश कर सकते है ।

भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की प्रसिद्ध बीमा कंपनियों मे से एक है । भारतीय जीवन बीमा निगम की ही एक पाॅलिसी है जिसका नाम LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 है । इस पाॅलिसी की शुरूआत 20 अप्रैल 2017 को हुई थी ।

एलआईसी की अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई पॉलिसी लेकर आती रहती है. ताकि देश के हर नागरिकों को जीवन सुरक्षा प्रदान की जा सके. अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं और जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 प्लान एक बेहतर पॉलिसी है । तो आइए जानते हैं, Iknowweverything की इस पोस्ट में एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के बारें में जो आपके जीवन में भी उमंग भर देगी।

यह भी पढे़ – Lic kanyadan policy 2023 – बच्चो के भविष्य के लिए बस 5,300 रुपये महीना करें निवेश और पाएं 39 लाख रूपये

1- क्या है एलआईसी की जीवन उमंग पाॅलिसी (टेबल नंबर 945)

जीवन उमंग पाॅलिसी
जीवन उमंग पाॅलिसी

LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 एक Endowment Plan है । इसमे बीमाधारक को इंश्योरेंस के साथ ही निवेश के कुछ सालो बाद पेंशन मिलने लगती है । इस स्कीम में 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते है । इसमे अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तब उसके नामिनी को एक मुश्त राशि दे दी जाती है । यह पाॅलिसी 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है ।

2- LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 की क्या विशेषताएँ है –

जीवन उमंग पाॅलिसी
जीवन उमंग पाॅलिसी

यह एलआईसी का नंबर एक प्लान है । एलआईसी के सबसे बेहतरीन प्लान मे से एक है । इसकी निम्न विशेषताएँ है –

(a) यह पाॅलिसी एक आजीवन बीमा योजना है । इस पाॅलिसी में भुगतान अवधि के बाद रकम के 8 प्रतिशत का लाभ आपको आजीवन प्राप्त होगी ।
(b) इस पॉलिसी में प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर (Tax) में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। 
(c) इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत  भुगतान की गई राशि को 80 सी के तहत आयकर से छूट दी जाती है। 
(d) मैच्योरिटी लाभ 10 डी के तहत कर मुक्त होता है । 
(e) LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 पेंशन योजना के लिए उपयुक्त प्लान है । 

यह भी पढे़ –share market kya hai – शेयर मार्केट क्या है

Upstox में Demat Account खोलने के लिए इस लिंक में click करे । 

3 – जीवन उमंग पाॅलिसी के लाभ –

जीवन उमंग पाॅलिसी
जीवन उमंग पाॅलिसी

इस पाॅलिसी में कई प्रकार के लाभ दिये जाते है –

LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023  लेने के बाद यदि आपकी उम्र 100 वर्ष हो जाती है तो पॉलिसी धारक को बीमित राशि के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस, फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाता है।
प्रीमियम भुगतान अवधि के पूर्ण होने के एक साल बाद से प्रत्येक साल पॉलिसीधारक को मूल बीमित राशि का 8% पेंशन के रूप में प्राप्त होना शुरू हो जायेगा। यह राशि उसे हर साल तब तक प्राप्त होती है । आप यह पेंशन राशि जब चाहे तब लेना बंद कर सकते है और अपनी पाॅलिसी की उस समय जो भी कैश वैल्यू होगी वो उसे मिल जायेगी । पेंशन आप 100 वर्ष की आयु तक ले सकते है । 
इस पॉलिसी के तहत यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" से पहले होती है तो भुगतान किए गए सभी प्रीमियम की राशि नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को वापस कर दी जाती है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" के बाद होती है तो नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को मृत्यु पर मिलने वाले बीमित रकम का भुगतान किया जाता है।
LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 पॉलिसी में पॉलिसी धारक की मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा या
मूल बीमित रकम   +
सिंपल रिवर्सनरी बोनस  +
फाइनल एडिसन बोनस
जो भी अधिक हो दिया जाता है।  मृत्यु लाभ कभी भी भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा। 
LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 में लोन की भी सुविधा दी जाती है। इसके लिए आपको लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरना होगा। इसे बाद ही आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं। 

जीवन उमंग पाॅलिसी मेें कैसे 220 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023
LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023

एक उदाहरण से समझते है माना आपने ये पॉलिसी अपने 15 साल के बच्चे के लिए ली है तो एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में यदि आप 220 रुपए प्रतिदिन जमा करके इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो आपको इस हिसाब से 6693 रुपए की राशि हर माह प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी, जो साल भर की 78675 रुपए होगी। यदि आप ये पॉलिसी 15 साल के लिए लेते हैं तो आपके द्वारा 15 साल में 11.80 लाख रुपए की राशि इस योजना में जमा हो जाएगी।

इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 16 साल पर होगी और आपको 16वें साल से मतलब बच्चे की उम्र 31 वर्ष से लेकर 100 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी के तहत 80 हजार रुपए सालाना तक रिटर्न मिलता रहेगा। इस तरह देखा जाए तो आपको इस योजना से करीब 1 करोड़ रुपए तक का लाभ मिल जाएगा।

अगर आपने पालिसी 60 साल की उम्र में बंद कर दी तब आपको 70लाख 99 हज़ार 600 रुपये प्राप्त होंगे।

यदि आप कम निवेश में सालाना 80000 रुपए प्राप्त करना चाहते हैं तो आप LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. जो आपको 100 साल की उम्र तक लाभ प्रदान करेगी।

LIC द्वारा शुरू की गई LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 जिसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ ही कुछ साल बाद एक फिक्स्ड इनकम भी मिलने लगती है।

LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.

LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023
LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन प्रपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मेडिकल रिपोर्ट

FAQs

1. LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 की गणना कैसे की जाती है?

प्रीमियम भुगतान अवधि के पूर्ण होने के एक साल बाद से प्रत्येक साल पॉलिसीधारक को मूल बीमित राशि का 8% प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। यह राशि उसे प्रत्येक वर्ष तब तक प्राप्त होती रहेगी जब तक वह 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता ता है अथवा उसकी मृत्यु न हो जाती है, जो भी पहले हो।

2. क्या मैं जीवन उमंग पॉलिसी सरेंडर कर सकता हूं?

तीन वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान किए जाने पर किसी भी समय पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं।

3. एलआईसी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी कौन सी है?

LIC JEEVAN UMANG POLICY

3 thoughts on “LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 : एलआईसी जीवन उमंग पाॅलिसी मेें 220 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए”

Leave a Comment