LIC JEEVAN LABH – एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936

Spread the love

LIC JEEVAN LABH : भारत में जब इंश्योरेंस कवर खरीदने की बात आती है तो एलआईसी का नाम ही सबसे पहले आता है । एलआईसी ने जो लोकप्रियता हासिल की है अपने काम से और अपने नये-2 प्लान से वो लोकप्रियता आज भी कायम है । आज इस लेख के माध्यम से मै आपको एलआईसी के जीवन लाभ प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ ।

यह प्लान एक सीमित प्रीमियम भुगतान , गैर लिंक्ड के साथ एंडोमेंट प्लान है जो अपने पाॅलिसी धारको के लिए अनेक लाभो के साथ आता है । LIC जीवन लाभ इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए यह प्लान बहुत से बेनिफिट के साथ आता है।

ये भी पढे़ – साड़ी लुक में कहर ढाती है यह बाॅलीवुड एक्ट्रेस

LIC जीवन लाभ प्लान की विशेषताएँ –

LIC JEEVAN LABH - एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936
LIC JEEVAN LABH – एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936
LIC JEEVAN LABH : इस प्लान में  प्रीमियम पर आयकर की धारा 80C के तहत कर में छूट उपलब्ध मिलती है  (अधिकतम 1,50,000) और आयकर की धारा 10(10D) के तहत, मैच्युरिटी(परिपक्वता) राशि पर कर कर में छूट मिलती है । 
LIC JEEVAN LABH : यह प्लान नॉन लिंक्ड, मृत्यु और मैच्योरिटी बेनिफिट के रूप में पाॅलिसीधारक को एश्योर्ड रिटर्न सुनिश्चित करता है । एक ही समय पर सुरक्षा के साथ निश्चित रिटर्न की सुविधा उपलब्ध।
LIC JEEVAN LABH : यह प्लान डेथ बैनिफिट को किश्तों में प्राप्त करने का विकल्प देता है
LIC JEEVAN LABH : पॉलिसी होल्डर तीन साल के लिए रेग्यूलर प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस प्लान पर लोन  सुविधा प्राप्त कर सकता है
LIC JEEVAN LABH : यह प्लान 16,21 और 25 साल के पॉलिसी टर्म पर उपलब्ध है ।
LIC JEEVAN LABH : यह प्लान लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का विकल्प उपलब्ध कराता है

LIC JEEVAN LABH प्लान से मिलने वाले प्राॅफिट –

LIC JEEVAN LABH - एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936
LIC JEEVAN LABH – एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936

मृत्यु लाभ

यदि पॉलिसीधारक पाॅलिसी अवधि के दौरान किसी अनहोनी का शिकार हो जाता है और अनहोनी से पहले उसने सभी प्रीमियम का भुगतान किया है तो पॉलिसी के नामिनी को डेथ बेनिफिट का भुगतान किया जाता है । पॉलिसी के नामिनी को वेस्‍टेड रिवर्सनरी बोनस और अंतिम अतिरिक्‍त बोनस (यदि कोई हो) के साथ सम एश्योर्ड की राशि के रूप में डेथ बेनेफिट का भुगतान किया जाता है।

ये भी पढे़ – उर्फी जावेद का अतरंगी फैशन

वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा
मूल बीमित रकम
पाॅलिसीधारक की मृत्यु के बाद नामिनी को मिलने वाला मृत्यु लाभ भरे हुए कुल प्रीमियम के 105 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए ।

मेच्योरिटी का लाभ

बीमाधारक यदि पूरे पॉलिसी टर्म के बाद जीवित रहता है और उसने पॉलिसी के पूरे प्रीमियम का भुगतान किया है और तो मैच्योरिटी बैनिफिट बीमाधारक को वेस्टेड सिम्पल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस (अगर कोई हो) के साथ मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के रूप में प्रदान किया जाता है ।

टैक्स का लाभ

पॉलिसीधारक इस पॉलिसी के तहत टैक्स का लाभ ले सकता है । एक फाइनेंन्शियल ईयर में पॉलिसी के लिए प्रीमियम भुगतान की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रू है ।

LIC JEEVAN LABH योजना में शामिल होने की शर्तें –

LIC JEEVAN LABH - एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936
LIC JEEVAN LABH – एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936
बीमित रकम (Rs) न्यूनतम 2,00,000 रू अधिकतम की कोई सीमा नहीं
पालिसी धारक की प्रवेश आयुन्यूनतम 8 वर्ष(पूर्ण)59 वर्ष – 16 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए
54 वर्ष – 21 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए
50 वर्ष)- 25 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए
अधिकतम परिपक्वता आयु75 वर्ष
पालिसी अवधि/ प्रीमियम भुगतान की अवधि(16/10) वर्ष
(21/15) वर्ष
(25/16) वर्ष
एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936

एलआईसी जीवन लाभ योजना में मिलने वाले राइडर लाभ:

LIC JEEVAN LABH - एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936
LIC JEEVAN LABH – एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936

LIC JEEVAN LABH – एलआईसी जीवन लाभ प्लान नंबर 936 पॉलिसी के तहत, पांच राइडर्स हैं आते है ।

  • AD और DAB राइडर
  • LIC एक्‍सीडेंट बेनिफिट राइडर
  • टर्म एश्‍योरेंस राइडर
  •  क्रिटिकल इलनेस राइडर
  • प्रीमियम वेवर बेनिफिट
AD और DAB राइडर

इस राइडर में, बेस प्लान के तहत उपलब्ध डेथ बेनिफिट के साथ प्लान के नामिनी को एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट सम एश्योर्ड अमाउंट का भुगतान किया जाता है इतना ही नहीं, यह राइडर विकल्प किसी दुर्घटना में विकलांग होने की स्थिति में भी इंश्योर्ड को कवरेज उपलब्ध कराता है एक्सीडेंटल डिसएबिलिटी सम एश्योर्ड अमाउंट 10 साल की अवधि के लिए समान मासिक किस्तों में इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रदान किया जाता है ।

ये भी पढे़ – LIC JEEVAN UMANG POLICY 2023 : एलआईसी जीवन उमंग पाॅलिसी मेें 220 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

LIC एक्‍सीडेंट बेनिफिट राइडर

पॉलिसीधारक बेस प्लान के प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान कभी भी इस राइडर के विकल्प को चुन सकता है, बशर्ते कि बेस प्‍लान की आउटस्‍टैंडिंग PPT कम से कम 5 साल हो इस राइडर विकल्प में, दुर्घटना से 180 दिन के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसी के नामिनी को एक्सीडेंटल डेथ बैनिफिट सम एश्योर्ड का भुगतान किया जाता है ।

टर्म एश्‍योरेंस राइडर

इस राइडर पॉलिसी की शुरूआत के समय लिया जा सकता है यह राइडर पॉलिसी की अवधि के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में पॉलिसी के लाभार्थी को एडिशनल टर्म एश्योरेंस के रूप में अतिरिक्त सम एश्योर्ड का बैनिफिट देता है । टर्म एश्योरेंस राइडर बैनिफिट, पॉलिसी द्वारा पेश बेसिक डेथ बेनिफिट के साथ मिलता है ।

 क्रिटिकल इलनेस राइडर

क्रिटिकल इलनेस राइडर बेनिफिट को पॉलिसी शुरू करने के समय खरीदा जा सकता है यदि इंश्योर्ड व्यक्ति इस राइडर के तहत लिखित 15 क्रिटिकल बीमारियों में से किसी एक से पीड़ित पाया जाता है तो वह पॉलिसी अवधि के दौरान इस राइडर विकल्प के तहत पेश बेनिफिट को प्राप्त कर सकता है

प्रीमियम वेवर बेनिफिट

इस राइडर विकल्प के तहत, इंश्योर्ड व्यक्ति की  दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाने पर प्लान के भविष्य में अदा किए जाने वाले सभी प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है हालाँकि, यदि बेस प्‍लान की प्रीमियम भुगतान की अवधि राइडर की अवधि से अधिक होती है, तो राइडर की समाप्ति की तारीख से बेस पॉलिसी के तहत आगे के बकाया सभी प्रीमियमलाइफ एश्‍योर्ड के लिए देय होंगे यदि पॉलिसी होल्डर पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने में विफल रहता है तो यह पेड अप पॉलिसी बन जाएगी  

LIC जीवन लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज

  • KYC डॉक्‍यूमेंट्स: आधार कार्ड, पैन कार्ड, टैक्‍स विवरण आदि
  • आवश्‍यकता के अनुसार मेडिकल डायग्‍नोसिस रिपोर्ट्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आत्महत्या के मामले में –

  • पाॅलिसी धारक की आत्महत्या के मामले में LIC जीवन लाभ पॉलिसी क्लेम को रिजेक्ट करती है ।
  • पाॅलिसी धारक पॉलिसी शुरू होने के 1 साल के भीतर यदि आत्महत्या कर लेता है तो उस तारीख तक कुल भुगतान किये गए प्रीमियम का 80% पॉलिसी के लाभार्थी को वापस दिया जाता है ।

FAQs

एलआईसी में जीवन लाभ क्या है?

LIC में टेबल नंबर 936 प्लान को जीवन लाभ पाॅलिसी कहते है ।

एलआईसी पॉलिसी सबसे अच्छी क्यों है?

एलआईसी मनी बैक पॉलिसी परिपक्वता और उत्तरजीविता लाभों के साथ जीवन बीमा प्रदान करती है । कई मनी बैक प्लान हैं जो राइडर बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

LIC के पास कितनी संपत्ति है?

36 लाख करोड़ लगभग

एलआईसी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी कौन सी है?

जीवन उमंग

ये भी पढे़ – उर्फी जावेद का अतरंगी फैशन

Leave a Comment