IPL 2023 : दिल्ली के दो लड़के जिनकी IPL में लड़ाई 2013 में शुरू हुई थी वो आज भी बरकरार है इसका सबूत भी इन दोनो ने कल के मैच में दे दिया । RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर IPL में बहसबाजी देखने को मिली। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद दोनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। मैदान में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी मैच का घमासान
IPL 2023 : LSG के मेंटोर गौतम गंभीर और आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली, इन दोनो के फेवरेट खिलाड़ी तो आप सबको पता ही होगा कौन है । क्या हुआ अरे नही पता । दिल्ली के रहने वालो के ज्यादातर लोगो के फेवरेट खिलाड़ी एक ही है और उसका नाम है बेन स्टोक्स । आप लोग शायद समझ गए होगे ये दोनो आपस की लड़ाई में बेन स्टोक्स के नाम का बहुत उपयोग करते है । शायद बेन स्टोक्स भी अंसमजस में रहते होगे कि ये दोनो इतना प्यार मुझे कैसे कर सकते है ।
IPL 2023 गौतम गंभीर और विराट कोहली ने बीच मैदान में की तू-तू मै-मै
IPL 2023 : इस बहसबाजी की शुरूआत तो शायद बेगलुरु से ही शुरू हो गई थी जब आवेश खान की जश्न, गौतम गंभीर का जश्न बाकी खिलाडियो ने जिस अंदाज में वहाँ जश्न मनाया । हम सबको पता है कि विराट जवाब सूत समेत वापस कर देते है जो उन्होने इस मैच मे हर एक विकेट गिरने के बाद वापस भी किया ।
ALSO READ – दिग्गज़ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का सफरनामा
IPL 2023 : इस बहसबाजी की शुरूआत मैच खत्म होने के बाद जब एक दूसरे से सब खिलाड़ी हाँथ मिला रहे थे तब लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच पहले कुछ बातचीत हुई जिसमें नवीन उल हक ने विराट का हाँथ झटक दिया और इसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें आ गए।
IPL 2023 : इससे पहले विराट कोहली ने लखनऊ के हर एक विकेट पर जोरदार जश्न मनाया, जिसके रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इससे पहले भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में झड़प देखने को मिल चुकी है और फैंस आज तक उस वाकए को नहीं भूले हैं।
ALSO READ – 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर KKR को जिताया इस बल्लेबाज ने
क्यों लड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, समझें झगड़े की पूरी कहानी
IPL 2023 : इस लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज करते हुए अपनी पिछली हार का बदला लिया। विराट ने जब पारी के चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का का कैच लिया तो उनका जोश देखने लायक था।
IPL 2023 : विराट स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोक रहे थे फिर फ्लाइंग किस दिया ( जैसा पिछले मैच मे लखनऊ के खिलाड़ी ने दी थी ) इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया ( जैसा पिछले मैच मे गंभीर ने किया था ) विराट ने शायद अपना बदला पूरा किया। लखनऊ के डगआउट में बैठे गौतम सब देख रहे थे।
IPL 2023 : मैच के बाद विराट कोहली लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ कुछ बातचीत कर रहे थे। वहाँ गंभीर आये और मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए और जाते- जाते हुए गौतम गंभीर लगातार कुछ-कुछ कहते नजर आ रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को बुलाया और फिर दोनों में में कहासुनी शुरू हो गई। कई सीनियर प्लेयर्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनों भिड़ते ही चले गए।
विराट और गंभीर पर BCCI ने ठोका जुर्माना, नवीन उल हक पर भी लिया सख्त एक्शन
IPL 2023 : इस मैच में दोनो ही टीमो ने सारी हदे पार कर दी । इस तरह से बहसबाजी वो भी लाइव मैच मे होती रहेगी तो इससे आईपील की छवि को भी नुकसान ही होगा । इसलिए बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को आईपील कोड आफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत दोषी पाया और दोनो पर मैच फीस का 100 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है और नवीन उल हक पर को भी दोषा पाया और उन पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है ।
ALSO READ- पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल पर भी चढ़ा बोल्डनेस का रंग