अब हर वाहन स्वामी को अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP Kya hai) को लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है । हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP Kya hai) भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. HSRP नंबर प्लेट सभी निजी कार और टैक्सी कार के लिए अनिवार्य है।
- क्या है HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
- एचएसआरपी (HSRP Kya hai) कैसे बुक करें
- एचएसआरपी (HSRP Kya hai) का लाभ:
- HSRP न होने पर कितना जुर्माना होगा
क्या है HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP Kya hai) यानी ?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पर परिवहन विभाग ने वाहनों पर HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP Kya hai) लगाना अनिवार्य किया है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक होलोग्राम स्टीकर होता है, जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं. इस नंबर को प्रेशर मशीन से लिखा जाता है. एल्युमीनियम धातु से निर्मित ये प्लेट होती है और इस पर एक होलोग्राम होता है। होलोग्राम एक प्रकार का स्टीकर होता है। जिसके अंदर वाहन की पूरी जानकारी होती है, जैसे इंजन नंबर और चेसिस नंबर। प्लेट पर एक लाक सिस्टम है, यह एक तरह का पिन होता है, जो आपके हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को आपके वाहन से जोड़ता है। इसे संबंधित विभाग ही लगाता है। ये खोलने में बहुत जटिल होता है, किसी स्क्रू या नट-बोल्ट की तरह इसे खोला नहीं जा सकता है। यह पिन या रिपिट एक बार आपके वाहन से प्लेट से जुड़ गई तो दोनों तरफ से लाक हो जाती है और किसी के खोलने पर नहीं खुल सकेगी।
एचएसआरपी (HSRP Kya hai) कैसे बुक करें
HSRP बुक करते समय आपके पास अपने वाहन की कुछ जानकारियाँ देनी होती है जैसे –
1.आपके पास अपना वाहन पंजीकरण नंबर
2. अपने वाहन का इंजन नंबर
3. अपने वाहन का चेसिस नंबर होना चाहिए।
HSRP बुकिंग के दौरान आपको कुछ अन्य जानकारी भी देनी होगी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेलआईडी आदि।
पूरी जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जा सकते हैं। उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (HSRP Kya hai) पंजीकरण के लिए https://www.bookmyhsrp.com/ वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है । गाड़ी पर HSRP लगवाने के लिए आपको bookmyhsrp.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको कुछ जानकारिया देनी होंगी जैसे वाहन निजी है या फिर सार्वजनिक, पेट्रोल, डीजल वाहन इनमें से किस तरह के ईंधन पर चलता. इसके बाद आपको वाहन के प्रकार जैसे बाइक, कार, स्कूटी, ऑटो और भारी वाहन बताना होगा. जिन्हें भरकर आप HSRP के लिए एप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना नजदीकी डीलर चुनना होगा. इसके तय तारीख और समय पर डीलर के पास जाकर प्लेट लगवा सकते हैं.
एचएसआरपी (HSRP Kya hai) का लाभ:
HSRP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे बड़ी आसानी से बदला नहीं जा सकता क्योंकि यह नंबर प्लेट एक खास तरीके से आपके लिए लगाई जाती है। जिसकी मदद से आपका वाहन काफी सुरक्षित हो जाता है और चोरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है।(HSRP Kya hai)
यह नंबर प्लेट मूल रूप से एक साधारण नंबर प्लेट हैं, जोकि 1 एमएम की मोटाई के साथ एल्युमीनियम शीट के साथ बनाई गई है. जिससे यह लंबे समय तक चलेगी एवं पानी प्रतिरोधी होगी.
इस प्लेट में क्रोमियम आधारित होलोग्राम होगा. जिसे स्कैन करके विभाग वाहन मालिक की जानकारी निकाल सकता हैं.
यह प्लेट (HSRP Kya hai) नॉन रिमूवेबल के साथ – साथ नॉन रियूसेबल भी हैं क्योकि उनके पास स्नैप लॉक है. अर्थात इसका फिर से उपयोग नहीं किया जा सकता, यदि यह भविष्य में टूट जाती है तो इस नंबर को आरटीओ द्वारा हटा दिया जायेगा.
यह अन्य नंबर प्लेट (HSRP Kya hai) से बिलकुल ही अलग एवं यूनिक है इसे कोई भी कॉपी कर नहीं बना सकता है, तो यह चोरी एवं अन्य गलत उपयोग को रोकने में मददगार होगी.
इस प्लेट (HSRP Kya hai) में मौजूद उपकरण ही इसे विशेष बनाते हैं, इस प्लेट के माध्यम से कोई भी वाहन चालक हो उसकी यूनिक जानकारी नेशनल डेटाबेस में सुरक्षित रहेगी, जोकि एक सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड होगा.
इस नंबर प्लेट (HSRP Kya hai) में मौजूद 7 अंकों का लेजर कोड प्रत्येक वाहन के लिए यूनिक होगा, इसलिए इससे किसी दुर्घटना या अपराध का पता लगाना आसान हो जायेगा. क्योकि इसमें वाहन के मालिक और उसके वाहन की तमाम जानकारी मौजूद होगी.
इस प्लेट में खास तौर पर एम्बॉस एवं क्रोमियम प्लेटेड नंबर होगा, जिससे किसी भी वाहन पर किसी भी समय कैमरे के माध्यम से नजर रखना संभव है फिर चाहे वह रात का समय ही क्यों न हो.
यदि किसी दुर्घटना में या वारदात में वाहन नष्ट हो जाता है या जल जाता है तो भी इसकी नंबर प्लेट (HSRP Kya hai) को कुछ नहीं होगा.
HSRP न होने पर कितना जुर्माना होगा
आपको बता दें कि पहली बार बिना हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के (HSRP Kya hai) पकड़े जाने पर में 5000 रुपये, दूसरी बार में 10,000 का जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं तीसरी बार में वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. लेकिन अगर आप नई नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर चुके हैं तो बुकिंग रसीद दिखाने पर चालान नहीं होगा.