Dinesh kartik दिनेश कार्तिक को मिला धोखा

Spread the love

Dinesh kartik: भारतीय विकेट कीपर दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik की जिदंगी भी काफी उतार चढ़ाव वाली रही है । भारतीय टीम में चयन भी हुआ , अच्छा खेले भी । लेकिन टीम में कभी अपनी जगह नही बना पाएँ । धोनी के आने के बाद तो और भी मौके मिलने बंद हो गये । जब धोनी चोटिल या किसी वजह से नही खेल सकते थे सिर्फ तब ही दिनेश कार्तिक को मौका मिला टीम में । ये सब तो दिनेश कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ हो गई जो सही नही चल रही थी ।

कार्तिक की पसर्नल लाइफ भी कुछ ऐसी ही थी । शायद पर्सनल लाइफ की वजह से इतने टूट गए थे दिनेश कार्तिक कि अपने खेल में ध्यान नही दे पा रहे थे । बीच में कुछ समय कार्तिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए काफी चर्चित रहै थे । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

जिसका कारण था क्रिकेटर मुरली विजय और कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा का अफेयर जो कार्तिक को छोड़कर उनकी पूरी टीम को पता था । मुरली विजय से उनका विवाद किसी से छिपा नहीं है. ऐसी खबरें थी कि मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक को धोखा देकर उनकी गर्भवती पत्नी से शादी की थी. ऐसा सूत्रो से पता चलता है । इस बारे में शुरूआत से जानते है- (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

दिनेश कार्तिक
मुरली विजय , निकिता वंजारा और दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा दोनो के पिता अच्छे दोस्त थे । कार्तिक और निकिता एक -दूसरे को बचपन से ही जानते थे । दोनो एक साथ ही बड़े हुए । जाहिर है कि दोनो एक -दूसरे को अच्छे से जानते भी थे । दोनो परिवार को भी जाहिर है कि इस रिश्ते से कोई दिक्कत नही थी । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

साल 2007 मे दिनेश कार्तिक ने अपनी दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली । शादी के कुछ सालो बाद जब कार्तिक अपने कैरियर की खराब फार्म से गुजर रहे थे । टीम में मौके मिलते भी नही थे और जब मिलते थे तो दिनेश कार्तिक उन मौको को भुना भी नही पाते थे अपनी खराब फार्म के चलते । दूसरी तरफ मुरली विजय का कैरियर काफी अच्छा चल रहा था । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

उस समय टीम में भी मौके मिल रहे थे और आईपील में चेन्नई की तरफ से ओपनिग करके खूब नाम कमाया । कार्तिक और विजय भी दोस्त ही थे । साल 2012 में दिनेश कार्तिक की पत्नी की मुलाकात क्रिकेटर मुरली विजय से हुई। मुरली विजय और निकिता एक दूसरे को पसंद करने लगे और उनका अफेयर शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे से मिलने और समय बिताने लगे । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

बताया जाता है कि एक दिन विजय हजारे ट्राफी के मैच के दौरान कार्तिक को अपनी पत्नी का मुरली विजय के साथ संबध का पता चला । उस समय निकिता गर्भवती थी । दोनो के अफेयर का पता चलने पर कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया । बच्चे पर भी कार्तिक ने कभी कोई हक नही जताया , इसका क्या कारण रहा ? दिनेश कार्तिक के तलाक देने के बाद ही निकिता ने मुरली विजय के साथ शादी कर ली । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

दोनो का जीवन अच्छे से चल रहा था । उधर कार्तिक का कैरियर तो खराब हो ही रहा था । वह इस सदमें से नही निकल पा रहे थे । उन्होने जिम जाना भी बंद कर दिया था । उनके फिटनेस कोच ने जब उनकी ये हालत देखी तब उन्होने कार्तिक को काफी समझाया और जिम आने के लिए मनाया । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए जोर डाला । वही जिम मेे ही उनकी मुलाकात भारतीय स्कैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से हुई । ये दोनो एक ही कोच के अंडर फिटनेस ट्रेनिग लेते थे । ऐसे ही कुछ समय साथ में निभाने के बाद दोनो ने एक – दूसरे को डेट किया और अगस्त 2015 में दोनो ने शादी कर ली । दिनेश कार्तिक हिंदू हैं और दीपिका क्रिश्चियन इसलिए दोनों ने दोनों रीति रिवाजों से शादी की थी । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

दिनेश कार्तिक - Dinesh Kartik
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीवल

शादी के बाद खेल और जीवन दोनो में अच्छा बदलाव

वक्त कब किसका पलट जाये ये किसी को नही पता होता । जहाँ कोई अपनी जिदंगी से पूरा हार चुका था । उसको एक ऐसा जीवनसाथी मिला कि उसने उसको उस बुरे दौर में सपोर्ट किया । उसकी लाइफ को फिर से पटरी पर ले आई और आज दिनेश कार्तिक, जिस उम्र में आकर क्रिकेटर सन्यास ले लेते है , उस उम्र में ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओ को भी सोचने में मजबूर कर दिया कि अभी मुझमें बहुत क्रिकेट बचा है । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

आइपील मे फिनिशर की भूमिका तो सबको याद होगी । सब सोचने में मजबूर हो गये कि ये दिनेश कार्तिक ही है या एबी डिविलियर्स । और दूसरी तरफ मुरली विजय का कैरियर का कुछ अता पता ही नही चला । जितनी तेजी से शुरूआत हुई थी उतनी ही तेजी से खत्म भी हो गया । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

निदाहस ट्राफी के फाइनल में जो वाकया हुआ वो रोहत शर्मा ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि दिनेश बार – बार में कह रहे थे कि मै जाऊँ और मै उनको आखिरी के लिए रोक रहा था । रोहित शर्मा बता रहे थे कि कार्तिक काफी गुस्से में थे मुझसे उस समय और बैटिंग भी काफी गुस्से में ही गय़े होगे शायद । लेकिन मैच के बाद सब कुछ ठीक हो गया । (दिनेश कार्तिक – Dinesh Kartik)

भारतीय टीम का पहला अंर्तराष्ट्रीय टी-20 मैच {Dinesh kartik दिनेश कार्तिक}

दिनेश कार्तिक की पहली कहानी टीम इंडिया के पहले टी20 मुकाबले से जुड़ी है. ये मैच साल 2006 में जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें दिनेश कार्तिक ने डेब्यू किया था. भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने इस मैच में जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने दिनेश कार्तिक की दमदार पारी के दम पर हासिल कर लिया था. कार्तिक ने डेब्यू करते हुए इस मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 31 रन जड़े थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

निदाहस ट्रॉफी का फाइनल जिताया

दिनेश कार्तिक की दिलेरी की दूसरी कहानी साल 2017-18 में खेले निदाहस ट्रॉफी के फाइनल से जुड़ी है. उस मैच में भारत को खिताबी जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों पर 34 रन चाहिए थे. ऐसे में सिर्फ 8 गेंदों पर नाबाद 29 रन जड़ते हुए दिनेश कार्तिक मैच के हीरो बने थे. 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके 8 गेंदों की अपनी धमाकेदार इनिंग में जड़े थे.

शेयर मार्केट क्या है click here

Upstox में एकाउंट खोलने के लिए click here

1 thought on “Dinesh kartik दिनेश कार्तिक को मिला धोखा”

Leave a Comment