Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2023?

Spread the love

Aadhar card kaise download kare :  नमस्कार दोस्तो आज मै आपको आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहा हूँ। जैसा कि आप सब जानते है कि भारत सरकार ने आधार कार्ड हर नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया था। आधार कार्ड बनवाने के बाद पोस्ट आफिस के माध्यम से आधार कार्ड हमारे द्वारा दिये गए पते पर आ जाता है ।

कभी -2 किसी का आधार कार्ड नही आता है या डाकिया बाँटते नही है । इसलिए यदि आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो आप ऑनलाइन अपना Aadhar card kaise download kare , इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं, इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Aadhar card एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है देश के हर नागरिक के पास उनका आधार कार्ड होना आवश्यक है। आधार कार्ड हम लोगो से बैंक में खाता खोलने के लिए , राशन कार्ड बनवाने के लिए, छात्रवृत्ति पाने के लिए, सिम कार्ड लेने के लिए आदि काम के लिए माँगा जाता है । सरल शब्दो में समझो तो आज किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है ।

Aadhar card डाउनलोड की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे आप लोग आसानी से कही भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे, इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके लिए आप लोग लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर Aadhar card download कर सकेंगे।

Aadhar card kaise download kare?

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

आधार कार्ड को अपने मोबाइल द्वारा कितनी आसानी से आप लोग घर बैठे डाउनलोड कर सकते है ये मै आपको बहुत ही आसान भाषा में Aadhar card kaise download kare समझाने जा रहा हूँ । आधार डाउनलोड करने के जितने भी तरीके है वो सब तरीके मै आपको इस लेख द्वारा अच्छे से बता दूँगा जिससे भविष्य में अपना आधार आप खुद डाउनलोड कर सके ।

Enrolment ID (EID) द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना –

आधार स्लिप में प्रदान किए गए Enrolment ID द्वारा भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप नया आधार कार्ड बनवाते है या आधार कार्ड में सुधार करवाते है तो आपको आधार कार्ड सेंटर से Enrolment ID प्रिंट दिया जाता है उस पर Enrolment ID Number रहता है।

1.सबसे पहले आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये । Download aadhar में क्लिक करे।

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

2. अगले पेज पर  Enrolment ID के विकल्प पर क्लिक करना ।

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

3-  14 अंको का Enrolment ID Number और 14 अंको का Date&Time जो आपकी एनरोलमेंट स्लिप में दिया गया होगा उसे दर्ज करना । इसके बाद Captcha इमेज Code डाले।

4- इसके बाद  Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना ।

5- इसके बाद आपके मोबाइल में एक  OTP आयेगा उस OTP को डालकर डाउनलोड पर क्लिक करके आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

Aadhar Card नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना –

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद है तो आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है । अगर आप आधार कार्ड नंबर से E Aadhar Download करना चाहते है तो ये स्टेप्स फालो करे –

 1.सबसे पहले आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये ।

2- अगले पेज पर  Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना ।  

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

3- इसके बाद 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालने के बाद Captcha  डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।

4- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर में 6 अंकों का  OTP आयेगा उस OTP को डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक करे।

5- इसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

6- Download होने के बाद जो PDF फाइल मिलेगी वो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी उसको ओपन करने के लिए Password डालना पड़ता है । अगर मेरा नाम Ankur  है और Date of Birth 01/01/2000 है तो मेरा आधार कार्ड पासवर्ड ANKU2000  होगा ।

VID वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना –

अगर आप वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताए हर के स्टेप्स को फॉलो करे। दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं। (Aadhar card kaise download kare)

1.सबसे पहले आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये ।

2- अगले पेज पर आपको Virtual ID के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

3- अब आपको दिए गए स्थान पर 16 अंको का वर्चुअल आईडी (VID) नंबर दर्ज करना होगा।

4- इसके बाद आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर देना होगा।

5- अब दिए गए स्थान पर OTP दर्ज करके Verify & Download पर क्लिक करना होगा

6- इस तरह आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाए। वहाँ आपकी बायोमेट्रिक से आधार कार्ड डाउनलोड कर के आप को दे दिया जायेगा । (Aadhar card kaise download kare)

यह भी पढे़ – UP Income Certificate – यूपी में आय प्रमाण पत्र 2023 कैसे बनाये घर बैठे

PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर करते है – PVC Aadhar Card  कैसे Apply करें :-

1.सबसे पहले आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये ।

2- इसके बाद आपको Order Aadhaar PVC Card  पर क्लिक करना होगा।

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

3- अगले पेज पर आधार नंबर डाले ।

Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

4- 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर “Send OTP” पर क्लिक करें ।

5- इसके बाद मोबाईल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा । ओटीपी डालने के बाद सबमिट करे।  

6- इसके बाद PVC आधार कार्ड की फीस 50 रू है जो उसको आप डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, यूपीआई आदि से भुगतान करके कार्ड को ऑर्डर कर पाएंगे ।

7- 10 से 15 दिनो के अंदर आपका PVC आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर पहुंचा दिया जायेगा ।

FAQs: (आधार कार्ड से सम्बंधित सवाल)

प्रश्न – Aadhar Card Download करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट  uidai.gov.in  हैं।

प्रश्न – आधार कार्ड का इस्तेमाल किन कार्यों मे और कहाँ -2 किया जाता है ?

आधार कार्ड व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिसका उपयोग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी दस्तावेजों को बनवाने या सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न – क्या Enrolment ID Number और VID नंबर द्वारा भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं ?

यदि आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर नहीं है तो आप Enrolment ID Number और VID नंबर द्वारा भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न – e-Aadhar कार्ड को भी आधार कार्ड की तरह ही मान्य माना जाता है या नही  ?

e-Aadhar कार्ड को भी आधार कार्ड की तरह ही मान्य माना जाता है ।

प्रश्न – आधार कार्ड डाउनलोड करने का APP कौन सा है

m-Aadhar एप्प UIDAI द्वारा जारी किया गया APP है।  m-Aadhar APP को आवेदक अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न – मेरा आधार कार्ड खो गया है और आधार नंबर भी नही पता है तो आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेगे ?

यदि आपका आधार नंबर खो जाए तो आप अपने नाम और अपने मोबाइल नंबर द्वारा भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।   Aadhar card kaise download kare, इससे सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख (Aadhar card kaise download kare) के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है  यदि आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढे़ – Family Id card फैमिली आईडी कार्ड

1 thought on “Aadhar card kaise download kare ? आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2023?”

Leave a Comment