Site icon I KNOWW EVERYTHING

7 Business Ideas Under 50000 : इन बिजनेस को सिर्फ 50000 रूपए से शुरु करके कमाए लाखों रुपए!

7 Business Ideas Under 50000

7 Business Ideas Under 50000

Spread the love

7 Business Ideas Under 50000 : आज हमारे देश भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण सरकारी नौकरी मिलना आसान नही है । युवाओं का भी रूख बिजनेस की तरफ अब ज्यादा है। जिस तरह से युवाओ में खुद का नयें-2 स्टार्टअप और बिजनेस करने का एक नया दौर चल रहा है ।

इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे 7 Business Ideas Under 50000 के बारे में पढ़ेगे और जानेगे कि कैसे आप सिर्फ 50 हजार रूपए के निवेश से अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है । अगर मेरा लेख आपको पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ।

7 Business Ideas Under 50000

7 Business Ideas Under 50000

7 Business Ideas Under 50000 : खुद का बिजनेस करना तो सब चाहते है लेकिन समस्या आती है पूँजी की , यहाँ हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जो कम पूँजी में आप स्टार्ट कर सकते है ।

7 Business Ideas Under 50000

नीचे हमने आपको 7 Business Ideas Under 50000 के बारे में लिखा हुआ है । इन बिजनेस को आप 50,000 रूपए से शुरू कर सकते है।

Also Read-निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे- Niwas Praman Patra 2023 online kaise apply kare?

1.Silayi Centre सिलाई सेंटर

कम पूँजी में आप एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपके लिए सिलाई सेंटर खोलना एक बेहतरीन बिजनेस हो सकता है । सिलाई सेंटर में आप अपने ग्राहकों के लिए कपड़ो की सिलाई करके आप उनसे काफी अच्छे रूपए कमा सकते है । यह बिजनेस आप अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते है । आप बल्क में कपड़ो की सिलाई करके अपने खुद का ब्रांड बनाकर मार्केट में बेच सकते है ।

सिलाई सेंटर बिजनेस कैसे शुरू करें?

महिलाओं के लिए यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है । वे घर के काम के साथ ही इसको भी घर से ही मैनेज कर सकती है। महिलाओं को अपने घर के आस- पास ही ग्राहक(लेडीज कपड़ो की सिलाई) भी मिल जाते है ।

सिलाई सेंटर बिजनेस कैसे शुरू करें?

सिलाई सेंटर का बिजनेस आप 50000 रूपए के अंदर ही स्टार्ट कर सकते है ।

2.YouTube Channel

7 Business Ideas Under 50000 की लिस्ट में दूसरा नंबर YouTube Channel का है । इंटरनेट का उपयोग आजकल लगभग ज्यादातर लोग कर रहे है । इन्ही में से ज्यादातर लोग क्रिएटर बनने की कोशिश भी कर सकते है । YouTube से आज लोग लाखो रूपए कमा रहे है ।

अगर आपको भी किसी विषय की बहुत अच्छी जानकारी है जैसे- टेक,मोटिवेशन, स्टडी और फनी आदि वीडियो बनाकर और अपनी आवाज में डबिंग करके आसानी से YouTube से रूपए कमा सकते है । आज कल लोग खुद भी कमा रहे है और एक टीम भी रखनी पड़ रही है काम कराने के लिए । आप सोचिए इस बिजनेस में कितना रूपया है कि आप खुद तो कमा रहे ही है और दूसरो को रोजगार भी दे सकते है । आप एक अच्छा YouTube Channel कैसे खोल सकते है , इसकी जानकारी हमने दी हुई है ।

YouTube Channel कैसे शुरू करे ?

3.Fast Food Stall

7 Business Ideas Under 50000 की लिस्ट में तीसरा नंबर Fast Food Stall का है । हमारे देश में लोग चटपटा खाने के बहुत शौकीन है । Fast Food बच्चो से लेकर बड़ो तक सबको बहुत पंसद है । अगर आपको Fast Food वाले आइटम बनाने आते है तो ये बिजनेस आप स्टार्ट कर सकते है । Fast Food बनाना नही भी आता है तो भी आप एक कारीगर रख कर यह काम शुरू कर सकते है । आज कल के बच्चे हेल्दी खाने से ज्यादा Fast Food खाने के शौकीन है ।

यह बिजनेस Fast Food Stall खोलने के लिए आपके पास क्या-2 होना चाहिए इसकी जानकारी नाचे दी गई है ।

Fast Food Stall बिजनेस कैसे शुरू करे?

कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है बस जो भी काम करो पूरे मन से करो । आपको सफलता जरूर मिलेगी। Fast Food Stall खोलकर लोग शुरूआत करते है और बाद में रेस्टोरेंट भी डाल लेते है । जब आपकी भी मार्केट बन जायेगी तो आप भी इसमे अपने स्टाॅल या रेस्टोरेंट खोल सकते है ।

Upstox में Demat Account खोलने के लिए इस लिंक में click करे ।   Upstox Account link

4. Coaching Centre

7 Business Ideas Under 50000 की लिस्ट में चौथा नंबर Coaching Centre का है । आज कल कोचिंग सेंटर खोलकर भी लोग लाखो रूपए कमा रहे है । अगर आप की पकड़ किसी एक विषय में है तो आप भी कोचिंग सेंटर खोल सकते है । आप अपने कोचिंग सेंटर में और भी विषय के टीचर भी रख सकते है । आज कल हर माता पिता अपने बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए कोचिंग सेंटर में पढाई के लिए भेजना चाहते है जिससे उनकी पढाई अच्छे से हो सके ।

कम निवेश में आप कोचिंग सेंटर खोल सकते है । कोचिंग सेंटर कैसे खोल सकते है नीचे इसकी जानकारी दी हुई है ।

Coaching Centre कैसे खोल सकते है?
5. Paani Puri Business

7 Business Ideas Under 50000 की लिस्ट में पाँचवा नंबर Paani Puri Business का है । हमारे देश में कही भी रहते हो आप लेकिन पानी-पूरी हर जगह प्रसिद्ध है । पानी पूरी कई जगह गोल गप्पे के नाम से इतनी मशहूर है कि इसका नाम लेते ही सबके मुँह से पानी आ जाता है । हर शहर में आपको पानी पूरी के बहुत से स्टाल देखने को मिलते है । यह बिजनेस शुरु करके आप महीने में एक अच्छी कमाई कर सकते है । यह बिजनेस आप कम से कम निवेश कर के भी स्टार्ट कर सकते है ।

यह बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते है इसकी जानकारी हमने दी है ।

Paani Puri Business कैसे शुरू करे?
6.Tea Stall

7 Business Ideas Under 50000 की लिस्ट में छठा नंबर Tea Stall का है । चाय का बिजनेस तो बहुत जमाने से चलते आ रहे है लेकिन जब से एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया , हाँ मै यहाँ बात कर रहा हूँ हम सबके प्रिय श्री नरेन्द्र मोदी जी की , तब से इस बिजनेस में जो उछाल देखने को मिला है वो आप सबने देखा औऱ सुना ही होगा । कई युवाओ ने चाय का बिजनेस करके करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी है । यह बिजनेस आप 50000 रूपए से भी कम निवेश में शुरू कर सकते है ।

जैसा कि आप लोगो को भी सुबह उठते पहली चीज क्या चाहिए होती है चाय न । हमारे देश में चाय की ऐसी आदत है लोगो को कि सुबह उठते ही चाहिए , शाम को फिर चाहिए । चाय के स्टाल वाले महीने के काफी अच्छे रूपए कमाते है । चाय की डिमांड हमारे देश में बहुत है । इसलिए आप चाय का बिजनेस भी कर सकते है । यह बिजनेस आप कैसे शुरू करे इसकी जानकारी नीचे दी है ।

Tea Stall बिजनेस कैसे शुरू करे?
7. Bakery Business

7 Business Ideas Under 50000 की लिस्ट में सातवां नंबर Bakery Business का है । बेकरी बिजनेस वाले लाखो रूपए महीने के कमाते है ये तो आपने खुद भी देखा होगा । आप कभी बेकरी में केक या कुछ भी लेने जाते है तो आप देखते ही होगे । अगर आपको बेकरी उत्पादो जैसे पेटीज, केक, पेस्टी, हाॅट डाॅग, पिज्जा आदि को बनाने में इनट्रेस्ट है तो आप यह बिजनेस शुरु कर सकते है ।

Bakery Business कैसे शुरु करे?

आपको मेरा यह लेख कैसा लगा जरूर बताइएगा । आपको मेरे इस लेख से 7 Business Ideas Under 50000 की जानकारी मिल गई होगी । इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करिये ताकि उन्हे भी 7 Business Ideas Under 50000 की जानकारी हो सके ।

Exit mobile version